Tips and tricks to make your android phone faster - Gyan Ask

Gyan Ask

Get latest Technology & gadgets news at "Gyan Ask" in Hindi.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

शुक्रवार, 9 मार्च 2018

Tips and tricks to make your android phone faster



Android सिस्टम को सही से काम करने के लिए कम से कम 4 GB फ्री स्पेस की जरूरत होती है, तभी फोन के सभी फीचर प्रॉपर्ली काम कर सकते है| इसको हम ऐसे समझ सकते है मान लीजिये अगर फोन की मेमोरी 32gb है तो हमें उसे 28 GB तक ही भरना चाहिए| लेकिन कई लोग उसे पूरा ही कन्जूम कर लेते हैं जिससे Android सिस्टम ठीक से काम नहीं कर पाता और फोन स्लो हो जाता है| कुछ एप्स भी फोन की स्लो स्पीड के लिए जिम्मेदार होती हैं| यह फोन की मेमोरी को कन्जूम करके उसे स्लो कर देती हैं और कुछ ऐप्स फोन की स्लो प्रोसेसिंग के लिए जिम्मेदार होती हैं| कई बार हम यूज़फुल दिखने वाली एप्स को फोन इनस्टॉल कर लेते है जो बाद में फोन को स्लो बना देते हैं और फोन परफॉरमेंस पर भी असर डालते है इसमें फोन को सिक्योर स्लो करने वाली apps और गेमिंग apps तक शामिल होती है| आइए जानते हैं इनके बारे में :-
Heavy Gaming Apps :-
आज कल हमें अपने फोन गेम खेलना बहुत पसंद है और हम रोज नए-नए हैवी गेम ऐप्स फोन में इनस्टॉल करते है जो की हमारे फोन की बहुत सी मेमोरी कन्जूम करके फोन को स्लो करते है, अगर आपके फोन में 2-3 GB तक के हैवी गेम हैं तो उन्हें तुरंत इनस्टॉल कर दें|

Antivirus app :-
Antivirus apps फोन की Security का दावा करती है, लेकिन ऐसी apps फोन को स्लो बना देती हैं| कई बार हम बिना यह जाने कि हमारे Handset की configuration के हिसाब से कौन सा एंटीवायरस सही होगा, हम कोई भी Antivirus app डाउनलोड कर लेते हैं ऐसे में ये फोन के Processor और Battery के लिए अच्छा नही है| अब कंपनी अपने Handset में Inbuilt softwares देने लगी है जो आपके फोन को Antivirus से बचाते हैं और फोन का डाटा भी सुरक्षित रखते है| इसलिए अगर आपके अगर आपने ऐसा कोई भी ऐप डाउनलोड करके रखा है तो उसे हटा दीजिए| क्योकि ये आप के फोन को ख़राब कर रहे है|

Gadgets :-
आज कल हम किसी भी काम को जितना आसान हो सके उसे उतना ही आसान बनाने की कोशिश करते है, फोन में widgets रखना कई बार हेल्पफुल हो सकता है, क्योकि इससे कई जरूरी टूल हमें आसानी से होम स्क्रीन पर मिल जाते है| लेकिन यह फोन को स्लो बना देते हैं और फोन में कई गैजेट्स रखने से फोन की प्रोसेसिंग स्लो हो जाती है| 

Shopping Apps :-
आज कल ऑनलाइन शौपिंग का ट्रेंड बड़ता जा रहा है और लोग इसकी और आकर्षित होते जा रहे है क्योकि यहाँ पर उन्हें कई अच्छे ऑफर मिल जाते है और ई-कॉमर्स कंपनियां अपनी app से शॉपिंग करने पर ज्यादा डिस्काउंट देती है| ऐसे में हम कई शॉपिंग एप्स को फोन में इंस्टॉल कर लेते हैं और यह फोन की सबसे ज्यादा मेमोरी को कन्जूम करके उसे स्लो बना देते हैं|
Launcher & Themes Apps :-
हम फोन को क्रिएटिव और एक्टिव बनाने के लिए बहुत से लॉन्चर ऐप्स डाउनलोड करते हैं लेकिन यह फोन की मेमोरी को कन्जूम कर उसे स्लो कर देते हैं | हमें फोन के साथ दिए गए वॉलपेपर और थीम का ही यूज़ करना चाहिए |
Data Cleaning Apps :-
Data Cleaning Apps  आपके फोन से Junk Files और Cache Clear करने का दावा करते है लेकिन यह फोन को स्लो कर देते हैं| ये काम आप स्वय कर सकते है इसके लिए आप को Settings में जा कर Storage में जा कर Clear Cached Data कर देना है आप का काम हो जायेगा और इसके लिए आपको अलग से ऐप डाउनलोड की जरूरत नहीं है|
Ram Sever Apps :-
रैम को सेव करने का दावा करने वाली apps फोन को स्लो बना देती है और साथ ही Processor की  Performance को भी प्रभावित करती है, हमारे फोन का Processor बहुत पॉवर फुल होता है और से अपने आप रैम को सेव करता रहता है इसके लिए हमे इन apps की जरूरत नही है|

कुछ टिप्स जिनसे आप फोन की स्पीड को और बेहतर कर सकते है :-

1. फोन की प्रोसेसिंग फास्ट रखने के लिए फोन को दिन में एक बार Reboot कर लेना चाहिए|
2. फोन में इंस्टॉल Share it, xender जैसी apps को क्लीन करते रहे|
3. अपने डाटा का बैकअप लेकर फैक्ट्री रिसेट करने से फोन नए जैसा फास्ट हो जाएगा|
4. फोन से Duplicate और Unwanted photos को Delete करते रहें|
5. Apps की Cash clear करते रहना चाहिए|
6. यदि किसी app का lighter versions है तो उसे यूज़ करना चाहिए|
7. SD Card को फुल न रखे उसे जितना हो सके खाली रखे|
8. apps को internal memory में Install करना चाहिए|
9. Home screen पर ज्यादा shortcut न बनाये|
10. केवल WiFi पर अपडेट करने के लिए ऐप्स सेट करें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad