LPG सिलेंडर पर सरकार सब्सिडी का पैसा देती है। ये
पैसा आपके बैंक अकाउंट में कुछ दिन के बाद आ जाता है। हालांकि, आज भी कई ऐसे लोग है जिन्हें ये पता
नहीं है कि पैसा उनके अकाउंट में आ रहा है या नहीं। वहीं, अगर पैसा आ रहा है तब किस अकाउंट में आ
रहा है। इसके साथ, कई
लोगों की सब्सिडी छूट चुकी होती है, जबकि उन्हें इस बारे में जानकारी ही नहीं होती। ऐसे में आप सिलेंडर
पर मिलने वाली सब्सिडी को ऑनलाइन ही चेक कर सकते हैं।
Subsidy Checking Process :-
1. सबसे पहले आपको
www.mylpg.in
वेबसाइट को ओपन करना होगा।
2. अब आपको उस कम्पनी को चुनना होगा जिस कंपनी का
सिलेंडर आप लेते हैं |
3. इसके बाद आप को फोटो में बताये निर्देशों के
अनुसार आगे बड़े और Audit Distributor पर क्लिक करें।
4. इसके बाद अपनी State,
District और Distributor
Agency Name को
सिलेक्ट कर लें।
5. अब Security
Code
डालकर Proceed
पर
क्लिक का दें।
6. इसके बाद आप नेक्स्ट पेज पर चले
जायेंगे वहा नीचे की तरफ Cash Consumption Transfer Details पर क्लिक करें।
7. उसके बाद न्यू विंडो में Security
Code डालकर
Proceed पर क्लिक करें।
8. आपके सिलेंडर की सब्सिडी से जुड़ी
डिटेल आ जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें